
जालंधर, ENS: नगर निगम के चुनाव शुरू होने से पहले नगर निगम की टीम एक्शन मोड में आ गई है। बीते दिन नगर निगम की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स पर बढ़ौतरी की है। वहीं नगर निगम की टीम ने सिटी में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाले निर्माण पर एक्शन लिया है। इस मामले में एटीपी सुखप्रीत सिंह तथा इंस्पेक्टर अजय कुमार ने सीलिंग की कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि विनय नगर में 2 दुकानें सील की गईं। इसके साथ ही नंगलशामा में 10 दुकानें सील की गईं। इंडस्ट्रियल एरिया में सेठी इंडस्ट्री के पास 5 दुकान सील की गई हैं। दूसरी तरफ निगम ने मोहल्ला गोबिंदगढ़ में कॉलेज के पास 2 दुकानों का निर्माण रुकवा दिया है। आरोप है कि इनकी निगम से मंजूरी नहीं ली गई है। अब इनके मालिकों को निगम के नियमों का पालन करना होगा। इसके बाद आगे का काम हो सकेगा।