
लुधियाना : बीते रात मॉडल टाउन इलाके में एक किशोरी ने कारोबारी के घर फंदा लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मौत के असल कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला। थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के परिजनों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ महीना पहले ही वह मॉडल टाउन इलाके की लाल कोठी में काम करने के लिए नौकरी पर लगी थी।
Punjab: Minor dies under suspicious circumstances, watch video#Punjab #Minor #dies #under #suspicious #5DaysBanking #CyberAttack #circumstances #watch #video #BadNewz #encounterindia pic.twitter.com/D5OgiL1Sfs
— Encounter News (@Encounter_India) July 20, 2024
पिछले डेढ़ महीने से वह उसी कोठी में रह रही थी। इलाके की रहने वाली सपना नाम की महिला ने उसे माडल टाउन फ्लैट में काम पर लगवाया था। सपना खुद कनाडा चली गई। जानकारी देते हुए मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि वह मूलरूप से यूपी के जिला उन्नाव के गांव खेरिचन्देला के रहने वाले है। मृतका पिछले करीब डेढ़ महीने पहले मॉडल टाउन स्थित फ्लैट्स में काम करने के लिए आई थी। जिसे फ्लैट के मालिक आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर तंग परेशान करते थे और ना ही उसे अपने परिजनों से बात करने देते थे। जिसने शुक्रवार की दोपहर उसे फोन कर उसे ले जाने को कहा।
बड़ी बहन ने उसे समझाया कि वह उसे शाम को लेने आ जाएगी। शाम करीब 6 बजे उसे उसकी माता सुमन ने फोन कर बताया कि नाबालिग ने फंदा लगा लिया है। जैसे ही वह मौके पर पहुंचे तो उनके जाने से पहले ही पुलिस ने मृतका को पंखे से उतार लिया था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मॉडल टाउन, थाना डिवीजन 2 व पुलिस चौकी सिविल अस्पताल की पुलिस मौके पर पुहंची। जिन्होंने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर बनती करवाई करेंगी। SHO अवनीत कौर ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।