
जालंधर, ENS: थाना 4 के अंतगर्त आते इलाके में युवती के गायब होने के मामले में आज पीड़ित परिवार थाने पहुंचा है। जहां पीड़ित परिवार अनिल महाजन ने आरोप लगाए है कि 4 से 5 दिन हो गए हैकि उनकी लड़की के गायब होने के मामले में वह शिकायत भी दे चुके है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 4 से 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस मामले को लेकर परिवार ने बताया कि उनकी बेटी नकोदर के पंडोरी गांव के किसी लड़के के साथ घर से गायब हो गई है।
आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए उससे बात करती थी। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी नाबालिग है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नकोदर के जस्सी नामक युवक के साथ वह भाग गई है। पिता ने कहा कि वह घर से अकेली ही गई थी लेकिन अब तक वापिस नहीं आई। परिवार ने आरोप लगाए है कि बेटी घर से 15 हजार रुपए लेकर गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह उसी लड़के के साथ घर से चली गई थी, लेकिन शाम को लौट आई थी। परिवार ने आरोप लगाए है कि वह थाने में लगातार चक्कर काट रहे है। इस दौरान पुलिस उन्हें आज और कल आने की बात कहते रहते है।
उन्होंने कहाकि वह आज भी थाने आए तो पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों की मीटिंग में व्यस्त है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की का पिता हैंडीकैप है और उसका एक बेटा भी है। परिवार का कहना हैकि वह लड़की की तालाश के लिए रोज थाने में आकर गुहार लगा रहे है। परिवार आरोप है कि उन्हें बेटी को भगाने में 2 लड़कियों पर शक है और वह लड़के के साथ लड़कियों के नाम भी पुलिस को लिखवा चुके है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस मीटिंग की दुहाई देकर शाम को आने की बात कह रहे है और पुलिस के उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहे है।