
फरीदकोटः मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में नशे के खात्मे के लिए लगातार अभियान चली रही है। वहीं दूसरी तरफ कई अधिकारी नशे के साथ पकड़े जाते है। ऐसे में सरकार के साथ संबंधित विभाग को बदनामी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी और उसकी महिला साथी को मोहाली एसटीएफ ने आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और महिला का नाम नवकिरण कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी कुछ समय पहले ही बहाल हुआ था। मामले में पुलिस अधिकारी उपरोक्त मामले में घटना की पुष्टि कर रहे हैं। मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले को लेकर पुलिस जांच जारी है।