
जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने 4 ग्राम आइस के केस में खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। उस दौरान प्रेस वार्ता के जरिए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया था कि उनकी टीम ने सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध गाड़ी की तालाशी ली, तो तालाशी के दौरान हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह को 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने लुधियाना के संदीप को भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद निचली अदालत में पुलिस ने आरोपियों का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। वहीं अब पुलिस ने इस मामले को लेकर सेशन कोर्ट की ओर रुख किया है। इस मामले को लेकर जांच अधिकारी (एसएचओ) सुखदेव सिंह की ओर से सेशन कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन एप्लीकेशन दायर की गई। इसमें कहा गया है कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहती थी कि वह कब से ड्रग ले रहे हैं और कहां-कहां से ड्रग खरीदते हैं। ड्रग खरीदने के लिए पैसे कहां से आते हैं। इनके तार और तस्करों से तो नहीं जुड़े हुए हैं। रिमांड न मिलने के कारण जांच अधूरी है।
बताया जा रहा है कि एडिशनल सेशन जज केके जैन की कोर्ट एप्लीकेशन पर 19 जुलाई को सुनवाई करेगी। वहीं जेल जा चुके आइस के सप्लायर संदीप अरोड़ा के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा वासी न्यू आत्म नगर (लुधियाना) का रिमांड खत्म होने पर वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि पुलिस अभी तक संदीप को आइस बेचने वाले तस्कर को ट्रेस नहीं कर पाई है। एसएचओ का कहना है कि आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।