
जालंधर, ENS: लूटपाट और चोरी की वारदातों के ग्राफ में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। हालात यह हो गए है कि दिन दहाड़े भी दुकान में हमलावार तेजधार हथियार लेकर चले जाते है। वहीं ऐसा ही एक मामला होशियारपुर रोड पर स्थित पैट्रोल पंप के सामने प्रिंस सेनेटरी होम की दुकान से सामने आया है। जहां दिन दहाड़े 6 नाकाबपोश लुटेरे तेजधार हथियार के साथ दुकान में घुस गए। गनीमत यह रही हैकि इस घटना के दौरान दुकान मालिक सहित कोई भी दुकान में नहीं था। लेकिन घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
दुकान में एक कर्मी ही मौजूद होने के चलते हमलावार बिना कोई वारदात को अंजाम दिए वहां से चले गए। हालांकि इस घटना से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि नकाबपोश युवक लूट की मंशा से दुकान के अंदर दाखिल हुए थे या उनकी कोई पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते वह दुकानदार को ढूंढने के लिए आए थे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रिंस सेनेटरी होम के मलिक प्रिंस शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। हालांकि दुकान मालिक का आरोप है कि 6 युवक लूट की नीयत से दुकान में हथियारों से लैस होकर घुस गए। जिसमें से एक का चेहरा सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। हालांकि बाकी युवकों ने मुंह ढके हुए थे।
उस समय दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी मौजूद था, जिसे देख हमलावर फोन कान पर लगाकर दुकान से वापिस चले गए। दुकान पर काम करने वाले युवक ने फोन करके उसे मामले की सूचना दी। जिसके बाद दुकान मालिक ने घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने गुरमुख सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हुआ कि नकाबपोश की दुकान में किस मंशा से घुसे थे।