
तरनतारनः पंजाब सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के कई तरह के प्रयास किए जा रहै हैं, लेकिन इसके बावजूद आए दिन नशे के कारण पंजाब के नोजवानों की मौत के कई मामले सामने आ रहे है। ताज़ा मामला तरनतारन के हलका पट्टी के गांव जो़ड़ा से सामने आया है, जहां एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसका कारण नशे की ओवरडोज़ बताया जा रहा है।
गांव के लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यहां नशा सरेआम बिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब में नशा खत्म करने के दावे तो कर रही है, लेकिन गराउंड लेवल पर कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से यह निवेदन है कि वह नशे के खिलाफ गराउंड लेवल पर काम करे ओर सरेआम बिकने वाला नशा बंद करवाए।
वहीं पुलिस अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जांच कर रहे हैं ओर इस मामले में जो कोई भी अपराधी पाया गया उसे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।