
मोगा : पंजाब में सड़क हादसों के मामले आए दिन सामने आते रहते है। सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ऐसा ही मामला मोगा से सामने आया है। जिला के बाघापुराना और निहाल सिंह वाला रोड पर ट्रैक्टर और छोटे हाथी की भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है।
Punjab : टैक्टर और छोटे हाथी में भीषण टक्कर, देखें वीडियो#Punjab #Horrific #collision #MaharajaOnNetflix #between #tractor #watch #video #Pushpa2 #HappyBirthdayQueen pic.twitter.com/RjwNPoVRrW
— Encounter News (@Encounter_India) July 18, 2024
इस टक्कर में 2 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलों की पहचान हरजीत सिंह और विनोद राय के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि दोनों घायलों को एंबुलेंस से यहां लाया गया। उन्होंने बताया कि हरजीत सिंह को गंभीर चोटें आई है और परिवार वाले उसको अपनी मर्जी से प्राइवेट अस्पताल लेकर गए है।