
जिगोंग: चीन के जिगोंग शहर के शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग का धुंआ दूर से दिखाई दे रहा है। इस भीषण आग की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग आग में झुलसने के कारण घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले को लेकर चीन के मीडिया के अनुसार मॉल की 14 मंजिला बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग बिल्डिंग में फंस गए।
मॉल में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही लोकेशन पर 300 इमरजेंसी वर्कर्स और दर्जनों दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। इमरजेंसी वर्कर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 30 लोगों को बिल्डिंग से बाहार निकाला और उन्हें बचाया। चीन के मॉल की वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई है। इस वीडियो में मॉल से निकल रहे काले धुएं के बादलो को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बचाव कर्मी की ये टीम सुबह 3 बजे तक लोगों को बचाने की कोशिश में लगे रहे।
दरअसल, चीन की हाईटेक 14 मंजिला इमारत के निचले हिस्से में पड़ते शॉपिंग सेंटर में ये आग लगी है। अभी पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी या आग लगने के समय बिल्डिंग में कितने लोग थे। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आग लगने की वजह कंस्ट्रक्शन का काम था, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस घटना की जांच की जा रही है।