
संगरूरः गांव खनाल कलां में एसी रेफ्रिजरेटर की रिपेयरिंग करने वाले एक युवक की गांव के निहंग बाणे में युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि निहंग बाणें में युवक ने तलवार से हमला कर कत्ल कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी है।
वहीं जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक गांव में दो युवक में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें निहंग बाणें में युवक ने दूसरे युवक पर तलवार से हमला कर दिया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक भोग गांव में एसी रेफ्रिजरेटर की मुरम्मत करता था और पास के गांव भट्टीवाल कलां का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संगरूर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक मृतक के शरीर पर गहरे घाव थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।