
नोएडाः लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश के बीच कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस में मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-54 गिझोड़ रेड लाइट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन, वह नहीं रूका। इसी दौरान बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाई गई। देर रात हुई इस मुठभेड़ बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को काबू करके उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ 17 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित कश्यप उर्फ केडी उर्फ कुलदीप के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत 17 मामले दर्ज हैं।