
मलेरकोटलाः मुस्लिम संगठन मुस्लिम टाइगर फोर्स ऑफ पंजाब के अध्यक्ष अदनान अली खान पर कुछ लोगों ने उस समय हमला कर घायल कर दिया जब वह कॉलेज रोड पर एक स्थानीय दुकान पर एक आवेदन टाइप करवा रहे थे। घायल अध्यक्ष को सिविल अस्पताल मालेरकोटला में भर्ती करवाया गया है। जहां अदनान अली खान ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के लिए मालेरकोटला और पटियाला से जुड़े कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं अध्यक्ष अदनान अली खान ने अस्पताल में पत्रकारों के साथ हमले के बारे में बातचीत साझा करते हुए कहा कि उन पर हमला कथित तौर पर भू-माफियाओं ने किया था। अध्यक्ष ने कहा कि वह इस संबंध में उन्होंने पहले ही विभिन्न अधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग कर चुके है।