
ऊना/सुशील पंडित : ऊना के सबसे बड़े खनन उद्योगपति लखविंदर सिंह के स्टोन क्रशर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़शंकर निवासी चरणजीत कुमार पुत्र धनपत राय ने हरोली पुलिस को दी शिकायत में दावा किया है कि 15 जुलाई की रात लगभग एक बजे कुछ नकाबपोश लोग आए और उन्होंने चरणजीत व उसके एक साथी के साथ मारपीट की। हमलावरों ने अपने मुंह ढंक रखे थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हरोली पुलिस ने तीन अजात लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तालाश शुरू कर दी है।