
ऊना/सुशील पंडित : एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मैहतपुर पुलिस ने जखेड़ा के एक युवक पर मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने दावा किया है कि जखेड़ा गांव का रहने वाला विनोद कुमार पुत्र दलीप राम उसकी 18 साल की लड़की को 27 जून को बहला फुसला कर ले गया था। अभी तक उसकी बेटी का कहीं कोई अता पता नहीं है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को बेटी से मिलाया जाए। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।