
मोगा : गांव बुट्टर कला में पिछले दिनों छापेमारी के दौरान नाजायज तोर पर नशा छुड़ाओं केंद्र से युवाओं को आजाद करवा कर सरकारी नशा छुड़ाओं सेंटर में दाखिल करवाया। पुलिस ने 3 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनको पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी।
वही आप को बता दें कि कुछ दिन पहले मोगा की एडीसी को सूचना मिली थी कि जिले के गांव बुटर कला में नाजायज तौर पर नशा छुडाने के लिए सेंटर चलाया जा रहा है। जहां पर युवाओं को नशा छोड़ने के लिए कोई दवाई दी जा रही है। वही उन युवाओं पर तसद्द भी किया जा रहा है।
वही एडीसी ने पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की ओर वहा से कुछ युवकों को आजाद कर मोगा के सरकारी अस्पताल की देखभाल में जनेर सैंटर में चलाए जा रहे नशा छुड़ाऊ केंद्र में भर्ती करवाया गया। वही बुटर में नाजायज तोर पर सेंटर चलाने वाले भाग गए। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निहाल सिंह वाला के डीएसपी परमजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।