
चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक और लेखक वड्डा ग्रेवाल को लेकर बड़ी सामने आई है। दरअसल, पंजाबी गायक ”जट एंड जूलियट 3” फिल्म देखने के लिए जा रहा था। इस दौरान गायक की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गायक और उसका साथी घायल हुए है।
हादसे को लेकर गायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की है। जिसमें गायक ने बताया कि उनकी गाड़ी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में वड्डा ग्रेवाल और उसके साथी को कुछ चोटे आई है, हालांकि गनीमत यह रही है कि दोनों इस सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए।
वड्डा ग्रेवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ” जट एंड जूलियट 3 देखने जा रहे थे, बस फिर वो हादसा, जिसका डर था। @diljitdosanjh जी कमैंट करेंगे वीडियो के नीचे टिप्पणी करें। ” प्लीज neerubajwa जी को भी कमेंट करना चाहिए… हमारे गांव वासियों के हौसले बुलंद करने के लिए, प्लीज कमेंट्स करो जरूर हौंसला ही होता है।