
अमृतसर : पंजाब में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए पंजाब पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और नाकेबंदी कर नशा तस्करों पर शिकंजा भी कस रही है। पुलिस ने ढाई किलो हेरोइन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तेजबीर सिंह, अजय सिंह उर्फ अजय और राजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी तेजबीर सिंह से 470 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी अजय सिंह उर्फ अजय के पास से 950 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इसी तरह तीसरे आरोपी राजिंदर सिंह को हेरोइन, पिस्तौल और एक कार सहित काबू किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि फिरोजपुर जिले के मक्खू थाने से फरार चल रहे एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार व्यक्ति को भी संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा।