
21 लाख के नशीले कैप्सूल हुए बरामद
मोगा : पंजाब में नशे की पूर्ति के लिए अब नशा करने वाले मेडिकल नशे की ओर जा रहे है। वही नशे की पूर्ति के लिए वह लोग प्रेगाबलीन के कैप्सूल खा रहे है और अपने नशे की पूर्ति कर रहे है। ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी जीरा रोड पर भारी मात्रा में प्रैगाबलिन 300 मिली ग्राम बिक रहे है। जो की युवा पीढ़ी इस को नशे के तौर पर सेवन कर रही है।
वही ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने पुलिस को साथ लेकर जीरा रोड पर केमिस्ट की दुकान पर छापे मारी की तो दुकान से भारी मात्रा में प्रैगाबलिन कैप्सूल बरामद किए। जिनकी कीमत 21 लाख 45 हजार है। वही दवा विक्रेता इन कैप्सूल के कोई सेल और परचेच का रिकार्ड नहीं दिखा सका। वही ड्रग विभाग ने सारा सामान जब्त कर अदालत में पेश कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
वही ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया की यह कैप्सूल सेहत के लिए काफी हानि कारक है और इसको युवा पीढ़ी अपने नशे की पूर्ति करने के लिए लेती है। उन्होंने कहा कि 21 लाख 45 हजार के कैप्सूल पकड़े है और दुकानदार के पास इसका कोई रिकार्ड नहीं है। मामला अदालत में दिया जा रहा है और अगली विभागीय कार्रवाही शुरू कर दी है।