
लुधियानाः खन्ना के दहेड़ू गांव में बर्फी को लेकर झगड़ा होने का मामला सामने आया है। जहां गांव के कुछ लोगों ने दुकानदार व उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावारों द्वारा दुकानदार के सिर में प्लेट मारी गई और ईंटों से भी हमला किया गया। इस घटना में दुकानदार समेत 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें खन्ना सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, दुकान के अंदर हुए झगड़े की फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हो गईं। हालांकि दुकान के बाहर कोई कैमरा नहीं लगा हुआ था।
द्वारका प्रसाद ने पुलिस के पास बयान दर्ज कराए कि वह दहेड़ू में जय राम स्वीट शॉप नामक दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर गांव का अमनजोत सिंह सामान लेने आया था, जो खुद ही काउंटर में से बर्फी निकाल खाने लगा। जब उसने अमनजोत को रोका तो वह उसके साथ झगड़ा करने लगा। उसके सिर में प्लेट मारकर हमला कर दिया गया। इसी बीच दुकानदार का भाई संतोष कुमार और बहन नीशु आ गए। द्वारका के अनुसार शोर सुनकर अमनजोत का पिता चरण सिंह और 6-7 अन्य व्यक्ति वहां आ गए। इन सभी लोगों ने उससे, उसके भाई बहन से मारपीट की। ईंटों से हमला कर दिया गया। दुकान की तोड़फोड़ की गई।
मामले की जांच कर रहे कोट पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रगट सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार द्वारका प्रसाद के बयानों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (2), 118 (1), 324 (4), 191 (3) और 190 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अमनजोत सिंह तथा उसके पिता चरण सिंह को नामजद किया गया है। जांच के दौरान जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उन्हें नामजद करके गिरफ्तार किया जाएगा।