
नंगल : बाबा उधो मंदिर के निकट एक डेढ़ वर्ष की बच्ची सतलुज दरिया के तेज बहाव में बह गई। हालांकि बच्ची के पिता ने बच्ची को बचाने का बहुत प्रयास किया। लेकिन बच्ची को नही बचा सका। जानकारी के अनुसार माता-पिता अपनी चार वर्ष और डेढ वर्ष की बच्ची को साथ लेकर बाबा उधो मंदिर माथा टेकने आए थे।
अचानक उनका सतलुज दरिया में नहाने को मन हुआ और जैसे ही मां अपनी बेटी को पानी में डुबकी लगाने लगी तो बच्ची उसके हाथों से फिसल गई और पानी के तेज बहाव में बह गई। जानकारी के अनुसार पिता ने भी सतलुज दरिया में कूदकर बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। बच्ची को ढूंढने के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान को रोका गया और आज फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा।