
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। खासकर कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क था और सामान्य बारिश हो रही थी।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 17 जुलाई से प्रदेश भर में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। खासकर कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार,उधम सिंह नगर ,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी में भी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इन जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।
मौसम विभाग के चेतावनी के बाद प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर दी है। वही नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन और NDRF को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं अति संवेदनशील क्षेत्र के लिए एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गई है।