
रोपड़ : चोरी और लूट की वारदातें लगातार सामने आ रही है। इन वारदातों में आए दिन बढ़ौतरी हो रही है। चोर और लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला रोपड़ से सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुल बाजार में सुनियार की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया की रात उनको एक फोन आया था की उनको दुकान का शीशा टूटा हुया है। जिसके बाद जब वह दुकान पर पहुंचे और देखा की दुकान में चोरी हुई थी। दुकान के मालिक ने बताया की उनका तकरीबन 3 लाख का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि वह मामले कि जांच कर रहे है और चोरों की तलाश की जा रही है।