
मोगाः शहर के सरकारी हस्पताल की एमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात महिला एम.डी. डाक्टर आकांक्षा शर्मा के साथ मरीज के साथ आए कुछ लोगो द्वारा बात्तमीजी करने का मामला सामने आया है वही मरीज के साथ आए कुछ लोगो ने महिला डाक्टर की वीडियो बना कर फेसबुक पर डालने के लिए धमकी भी दी और यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। वहीं इस बात को लेकर मोगा के सरकारी हस्पताल के सभी डाक्टर शिकायत लेकर एस एम ओ के पास पहुंचे और पुलिस को इसकी शिकायत दी गई।
मामले की जानकीर देते हुए डाक्टर आकांक्षा ने बताया की हॉस्पिटल में लड़ाई मार कुटाई के तीन मरीज दाखिल हुए थे और उनकी एम.एल.आर. बनाई जा रही थी और जब उनसे फीस मांगी गई तो उन्होंने हंगामा कर दिया और मुझे धमकी भी दी की वह मेरी वीडियो बना कर फेसबुक पर वायरल कर देंगे। उन्होंने कहा की यह कोई एमरजेंसी में पहली बार नहीं हुआ पहले भी कई बार महिला स्टाफ के साथ होता है और कई बार यहां पर स्कियुर्टी लगाने के लिए भी लिख कर दिया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। कई बार तो यहा रात को लोग शराब पीकर आते है और हंगामा करते है। यहां महिला स्टाफ के लिए कोई सुरक्षा मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो घटना हुई है उसके आरोपियों को सख्त कारवाई होनी चाहित ताकि आगे से एसी घटनाएं न हों।
वही इस मामले में थाना मुखी प्रताप सिंह ने कहा की हमने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस इस मामले में कारवाई कर रही है। आरोपियों के खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।