
लुधियानाः डिवीजन नंबर 7 इलाके में बने एलआईजी प्लांट्स से एक सब-इंस्पेक्टर की रहस्यमय हालात में मौत की खबर सामने आई है। मौके पर जांच करने पहुंचे एसीपी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक पुलिसकर्मी का शव एलआईजी फ्लैट में पड़ा है। मृतक मुलाजिम पुलिस लाइन में तैनात था, वह मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं इस मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया।
जांच में सामने आया कि मृतक रविंदर सिंह गुरदासपुर का रहने वाला था और उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। काफी समय से रविंदर सिंह एलआईजी फ्लैट में रह रहा था। पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।