ऊना/ सुशील पंडित : ऊना जिला में स्थैतिक निगरानी दल ने बुधवार को मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड़ पर गाड़ियों के सर्च अभियान में शराब की 24 बोतल बरामद की। यह बोतलें अनाधिकृत तरीके से ले जाई जा रही थी। बोतलों को जब्त करके आबकारी एवं काराधान विभाग को सुपुर्द किया गया है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड़ पर लगाए गए नाकों के सर्च अभियान के तहत दो अलग-अलग गाड़ियों से 12-12 शराब की बोतलें(750 एमएल प्रति बोतल) पकड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों की पहचान रामनगर नकड़ोह और एक जीतपुर बेहड़ी निवासी के रुप में हुई है जिनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दृष्टिगत निगरानी दल गहनता के साथ वाहनों की जांच कर रहे हैं। हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा रही है।