लुधियानाः चुनाव से एक दिन पहले चुनावी रैली की तैयारियां कर रहे पूर्व पार्षद पति के वर्कर को करंट लग गया। हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ जाने से उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। सुभाष नगर इलाके में आज कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की रैली होनी थी। इस दौरान पूर्व पार्षद पति मोनू खिंडा का वर्कर दुकानों की छत्तों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे लगा रहा था।
Punjab: Raja Warring की रैली के दौरान हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आया वर्कर, देखें वीडियो#Punjab #Worker #came #contact #highvoltage #wires #during #KareenaKapoor #PaytmKaro #ElvishYadav #RajaWarring #rally #watchvideo #encounternews pic.twitter.com/aKQJI3ihjm
— Encounter News (@Encounter_India) May 30, 2024
अचानक उसका हाथ हाईटेशन तारों को लग गया। तारों की चपेट में आने से इलाके में धमाका हुआ। धमाके के तुरंत बाद आस-पास के लोग एकत्र हुए। लोगों ने उसे को तारों से छुड़वाया। उसे नीचे उतार तुरंत प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उसकी हालत काफी खराब थी जिस कारण उसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। झुलसे व्यक्ति का अभी नाम नहीं पता चल पाया।