
मोहाली : पंजाब के मशहूर इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी पम्मा सोहना की भयानक सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मोहाली के सेक्टर-79 में गत रात हुआ, इसमें कबड्डी खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि जून महीने में होने वाले कबड्डी कप में पम्मा सोहना ने पंजाब का प्रतिनिधित्व करना था।
इससे पहले भी उसने अलग-अलग देशों में शानदार प्रदर्शन कर पंजाब खासकर मोहाली का नाम रोशन किया हैं। खिलाड़ी की मौत से खेल जगत और मोहाली शहर में शोक की लहर छा गई है।