मुंडन करवाने जा रहे परिवार के साथ हुआ हादसा, 4 की मौ’त, 7 घायल

Innocent Heart School

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। खिरखिरी गांव के रहने वाले किसान भूप सिंह माली के डेढ़ साल के बेटे सूरज का मुंडन करवाने जा रहे थे। बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार की ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

जिनकी पहचान जितेंद्र ,पूनी, रचना और कल्ली के तौर पर हुई है। इस हदासे में 7 लोग घायल है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  बुधवार को परिवार के 60 सदस्य कुलदेवी के मंदिर भमपुरा जा रहे थे सभी लोग 2 ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर निकले थे, रास्ते में चंबल नदी पर अचानक एक ट्रैक्टर के ब्रेक चिपक गए। इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और सूखी नहर में जाकर गिर गया।

इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ढोढर थाना पुलिस का कहना है कि माली परिवार बच्चे का मुंडन कराने के लिए जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।