नई दिल्लीः गर्मी ने देश के विभिन्न राज्यों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। इस गर्मी के बीच दिल्ली एनसीआर समेत कई अन्य राज्यों में लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि में गर्मी से राहत की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन राज्यों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है। 10 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।