
हिमाचल में हुए उपचुनाव में जनता ने बीजपी को दिखाया है आइना,
बाबा बाल जी महाराज का लिया आशीर्वाद
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में आखरी साल में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इन विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों से जुड़े नेता भी संत महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी उना स्थित बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके दर्शन किए इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक विक्रमादित्य ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बाबा बाल जी महाराज से काफी लगाव था। प्रदेश में उन्होंने विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है इसी के चलते उनका बाबा बाल जी महाराज में अटूट आस्था है जिसके चलते वह आज बाबा बाल जी महाराज के आश्रम पहुंचे और उनके दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है।
वहीं कृषि मंत्री वरिंद्र कंवर द्वारा मिशन रिपीट में बीजेपी की जीत पर कांग्रेसी के ताबूत में कील ठोकने पर विक्रमादित्य ने कहा है कि प्रदेश में कुछ माह पहले हुए उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने बीजेपी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है । तीन विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट को जीतकर कांग्रेस की झोली में जनता ने डाला है बीजेपी की करारी हार इन चुनावों में हुई है जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है इसलिए मैं कहना चाहूंगा की बीजेपी सरकार कुछ माह की सरकार रह गई है इसलिए वह जितना समय है आराम से काटे ।
वहीं अवैध माइनिंग के मामले पर विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि जो भी लोग अवैध माइनिंग से जुड़े हुए हैं सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए कौन किस को संरक्षण दे रहा है यह सब प्रदेश की जनता जानती हैं.
वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान वहां पर बीजेपी की सरकार बनने की बात कर रहे हैं लेकिन वहां पर बीजेपी कहीं भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है किसान आंदोलन बीजेपी पर भारी पड़ रहा है और बीजेपी की पंजाब में जो हालात है वह बहुत ही दयनीय है इसलिए जय राम जी प्रदेश की चिंता करें कि हिमाचल प्रदेश में इस बार बीजेपी का क्या हाल होने वाला है.