
ऊना/सुशील पंडित: राष्टीय इंटक के संगठन सचिव एवं प्रदेश इंटक के महासचिव व मुख्य प्रवक्ता जगत राम शर्मा को दंतोपंत ठेगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का सदस्य मनोनीत किए जाने पर जिला इंटक ऊना ने खुशी जताई है।जिला अध्यक्ष इंटक नरेश ठाकुर ने कहा कि यह बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन काम करता है। इसकी नियुक्ति के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ब्रांच के डायरेक्टर ने लिखित पत्र देकर यह सूचना जारी की। काबिले गौर है कि जगत राम केंद्रीय इंटक के संगठन सचिव और कई पदों पर इंटक में काम कर रहे हैं। वरिष्ठ नेता होने के कारण ट्रेड यूनियन के अनुभव को देखते हुये उनके नाम की सिफारिश राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष डा जी संजीवा रेड्डी और प्रदेश इंटक के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह के आग्रह पर उनको बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस के लिए जिला इंटक ऊना ने राष्ट्रीय इंटक के अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया है।
इस नियुक्ति के लिये प्रदेश इंटक सह सचिव इंद्र सिंह,इंटक नेता रामजी दास जससल, इंटक जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, महासचिव गणपति गौतम, हरोली ब्लॉक इंटक प्रधान विकास सिंह विकी, गुरमेल राणा, रामकुमार, दिनेश कुमार, वलवीर चंद, शाम कुमार, मंगू राम, विजय राणा, मिंटू, जसविंदर सिंह, चमन लाल, कृष्ण देव सिंह, बलवीर चंद सहित समस्त जिला इंटक पदाधिकारीयों ने कामरेड जगतराम शर्मा की तैनाती पर खुशी जाहिर की है।