
जालन्धर/विजयः इनोसैंट हार्टस के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड तथा द रॉयल वल्र्ड) के इनोकिड्स के के.जी.1 कक्षा के बच्चों के लिए वर्चुअली लिटिल शैफ एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा व रचनात्मक प्रवृत्ति का परिचय देते हुए बड़े उत्साह से भाग लिया।


बच्चों ने हरी सब्जियों का प्रयोग करते हुए सैंडविच बनाए। खीरा, पनीर, टमाटर, मक्खन, जैम, कोर्नस, लेट्यूस आदि का प्रयोग करते हुए हेल्दी सैंडविच बनाए तथा उन्हें बड़े आकर्षक ढंग से सजाया। बच्चों से इस प्रकार की गतिविधि कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देना तथा उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करना था। ऑनलाइन कक्षाओं में अध्यापकों के द्वारा बच्चों को बताया गया कि पौष्टिक आहार स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है। शरीर को स्वस्थ तथा निरोग रखने के लिए हमें सदैव संतुलित और पौष्टिक आहार ही लेना चाहिए।