
तीन पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद
जालंधर (वरुण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर डीसीपी जसकिरण जी सिंह तेजा के नेतृत्व में एडीसीपी गुरबाज सिंह और एसीपी निर्मल सिंह की देखरेख में सीआईए स्टाफ 1 की पुलिस ने कुख्यात फतेह गैंग के मुख्य सरगना को उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करण प्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र जसपाल सिंह वासी बैंक एनक्लेव खुर्ला किंगरा, अमन उर्फ अमना पुत्र तरसेम लाल वासी बाबा कहांदास नगर, अनिल कुमार उर्फ रॉकी पुत्र धर्म चंद वासी कबीर नगर के तौर पर बताई जा रही है।

जानकारी देते हुए डीसीपी जसकीरन सिंह तेजा ने बताया कि सीआईए 1 के प्रभारी भगवंत कूलर और उनकी टीम फोकल प्वाइंट पर मौजूद थी तभी उन्हें सूचना मिली कि इस गैंग के सरगना फतेह और इसके साथी रॉकी, अमना और शेरू इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फतेह , अमना,रॉकी को काबू कर लिया ,जबकि स्माइल पुत्र मंगतराम वासी प्रीत नगर होटल फरार हो गया । पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्टल 24 जिंदा कारतूस बरेजा गाड़ी नंबर पीबी जीरो 3918 और बिना नंबर वाली इनोवा गाड़ी बरामद की है।

फतेह गैंग साल 2021 में सक्रिय हुआ था और इस गैंग ने यू ट्यूब चैनल बना कर गुंडागर्दी की वीडियो अपलोड की थी जिसमे विशाल पुत्र हनुमान वासी बस्ती बावा खेल की बाजू के गुट को तेजधार हथियारों से काटकर अलग कर दिया था। जिसके बाद इस गैंग के सदस्यों ने जालंधर में आतंक फैलाना शुरू कर दिया था। कमिशनरेट पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों पर संगीन धाराओं के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज किए हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है ताकि इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।