ऊना/सुशील पंडित: पुलिस चौकी टाहलीवाल के अंतर्गत आते गांव पालकवाह में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान सौरव निवासी जलग्रां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ(23) पुत्र चमनलाल निवासी जलग्रां टव्वा बीती रात गांव पालकवाह कोविड सेंटर के पास जा रहा कि उसकि कार अनियंत्रित होकर कार पलट गई जिससे सौरव की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था युवक को स्थानीय समुदाय केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि यूवक का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों के हवाले कर दी गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।