
स्कूली बच्चों में टीकारण को लेकर दिखा उत्साह…
बीएमओ में किया स्कूलों का औचक निरीक्षण…
बद्दी/सोलन (सचिन बैंसल)। बीबीएन में पहले दिन छह स्कूलो में 1752 15 से 18 साल के स्कूली छात्रों के वैक्सीनेशन लगी। स्कूली बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह नजर आया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ (छात्र) में 280, कन्या स्कूल में 416 अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोघों में 211 व रामशहर में 310 वैक्सीनेशन हुई। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बद्दी में चार सौ व श्री ओरोविंदो में 135 बच्चों को टीकाकरण किया गया।
बीएमओ डॉ. अजय पाठक ने बताया कि चार जनवरी को 22 स्कूलो में वैक्सीन लगेगी। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरूणा, गोयला पन्नर, खेड़ा, शिवालकि स्कूल खेड़ा, पंजेहरा, भाटियां, ढांग, रेड़ू, नंगल, छियाछी, दिगल, मनलोग कलां, लोहार घाट, बरूणा, गुल्लरवाला, बघेरी, हरिपुर संडोली, उच्च विद्याल भुड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनाल माजरा, मानपुरा, बद्दी इंटर नेशनल स्कूल व मिडल स्कूल मलपुर में छात्रों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई 15 से 18 के बीच में युवा स्कूल नहीं भी पढ़ता हो तो वह इन स्कूलों में टीका लगा सकता है।