
विनोद कुमार/चंडीगढ़ः जाने माने प्रेरक वक्ता (मोटिवेशनल स्पीकर), लेखक और पूर्व आईएएस अधिकारी, विवेक अत्रे ने सेक्टर-31 स्थित कॉन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में अपनी नई किताब ‘फाइंडिंग सक्सेस विदइन-52 लाइफ स्किल्स’ को लॉन्च किया। इस किताब में युवा भारतीयों के लिए 52 लाइफ स्किल्स (जीवन कौशल) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जिनकी मदद से वे अपनी किस्मत खुद लिखने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। बुक लॉन्च के मौके पर यूटी प्रशासक के सलाहकार, मनोज परिदाा और पूर्व सेना प्रमुख, जनरल वीपी मलिक (रिटायर्ड), विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व सेना प्रमुख, जनरल वीपी मलिक (रिटायर्ड) ने कहा कि ‘‘जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए, सभी को न सिर्फ ज्ञान की आवश्यकता होती है, बल्कि एक सकारात्मक दृष्टिकोण, कम्युनिकेशन (संचार) में कुशल कौशल, और अलग-अलग स्थितियों को संभालने और संभालने के लिए योग्य क्षमताओं की आवश्यकता होती है। इस किताब में, विवेक अत्रे ने युवाओं के लिए इस तरह के सरल अभी तक व्यावहारिक सुझाव प्रदान करने में एक अद्भुत काम किया है।’’ इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यूटी प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि ‘‘यह एक जीवन बदलने वाली पुस्तक है और लेखक के पास लेखन के लिए एक प्राकृतिक स्वभाव है और लेखन का ये प्रवाह भीतर से आता है। उनके आध्यात्मिक झुकाव के साथ उनके प्रशासनिक अनुभव ने बेहतरीन लाइफ स्किल्स को सामने लाने में काफी मदद की है। ये किताब युवाओं के लिए बाइबल होनी चाहिए।’’ लॉन्च के मौके पर, श्रीमति लिप्पी परिदा, लेखक, पेंटर, और यूटी सलाहकार मनोज परिदा की पत्नी, भी विवेक अत्रे और उनकी पत्नी, श्रीमती नीना अत्रे के साथ मौजूद थीं।