
जालंधर (वरूण)। थाना 2 की पुलिस ने अवैध शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लव कुमार पुत्र महेंद्र नाथ वासी बाग बाहरिया कपूरथला रोड के तौर पर बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजैब सिंह औजला ने बताया कि एस आई बलविंदर सिंह गश्त के दौरान बाग बाहरिया इलाके में मौजूद थे, तभी उक्त आरोपी बिना नंबर एक्टिवा पर सवार होकर आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया। एक्टिवा से पुलिस को एक बोरा बरामद हुआ जिसमें चंडीगढ़ मार्का 18 बोतलें शराब थी। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।