
जालंधर (विजय/हर्ष)। शहर के खिंगरा गेट पर बीती रात कुछ युवकों के बीच झगड़ा होने का समाचार मिला है। मिली जानकारी मुताबिक पता चला है कि बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी में झगड़ा हो गया, इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और मोटरसाइकिल भी तोड़ दिए।

इस दौरान एक युवक घायल हो गया और उसके अन्य साथी जान बचाकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 3 के प्रभारी मुकेश कुमार, एडीसीपी सिटी-1 सुहेल मीर मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
