
ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती आज प्रातः 11 बजे रावमापा बालिका संतोषगढ़ में लगभग 3 लाख रूपये के कबड्डी मैट वितरित करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सतपाल सिंह सत्ती 10 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रावमापा सासन में 50 लाख रूपये की राशि से निर्मित भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत 5 करोड़ 73 लाख रूपये से बनने वाली सासन लमलेहड़ा, उदयपुर, पेखुबेला सड़क का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा सासन में 3 लाख रूपये की राशि व्यय करके स्थापित की गई स्ट्रीट लाईटों का भी शुभारंभ करेंगे।