
ऊना/सुशील पंडित: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार 11 नवंबर को जिला में 78 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, चिंतपूर्णी, हरोली, गगरेट, बंगाणा, सीएचसी दुलैहड़, भदसाली़, धुसाड़ा, दौलतपुर चैक, संतोषगढ़, कुंगड़त, थानाकलां व बीटन, पीएचसी मरबाड़ी, बढे़ड़ा राजपूतां, पालकवाह, बाथड़ी, बढे़ड़ा, अकरोट, शिवपुर, चक्क सराय, धर्मशाला महंतां, चुरूडू, सोहारी टकोली, लठियाणी, रायपुर मैदान, कुठारबीत, अम्लैहड़ व चलोला, एचएससी जोल, चलेट, कियोड़ी, पनोह, टक्का, कोटला खुर्द, रक्कड़, धुंदला, भड़ोलियां कलां, जनकौर, छतरपुर, लोअर कोटला कलां, कुठियाड़ी, नेहरी, पंजोआ, अंदौरा, सलोई, धनेत, तलाई, परोईयां, जसाणा, बुडवार, बीहडू, भरमौत, ठठल, रपोह मिसरां, कठोहड़ कलां, भैरा, खरोह, बधमाणा, लोहारा, लोअर पंजावर, धर्मपुर, सिंगां, बाथू, कठोड़ खुर्द, एचडब्ल्यूसी चलेट, टाऊन हाॅल ऊना, एडब्ल्यूसी जीतपुर बेहड़ी, पंचायत घर बरनोह, जीपीएस बसदेहड़ा, जीपीएस दिलवां, एचडब्ल्यूसी नलोह, जीपीएस ज्वाल, जीपीएस लवाणा माजरा ईसपुर, पंचायत घर पूबोवाल, कांगड और सलोह मोबाईल टीम, पंचायत घर बालीवाल व मोबाईल टीम अंब में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।