
ऊना/सुशील पंडित: जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट में पैरा पंप आपरेटर के 8 पद, पैरा फिटर के 2 और बहुद्देशीय कामगारों के 10 पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के एक्सईएन परवीण कुमार शर्मा ने बताया कि पैरा पंप आपरेटर और पैरा फिटर को मासिक चार हजार छह सौ रुपये जबकि बहुद्देशीय कामगारों को तीन हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैरा फिटर के पद के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण होेने के साथ फिटर या प्लंबर ट्रेड में आईटीआई पास अथवा कौशल विकास योजना के तहत फिटर या प्लंबर ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
पैरा पंप आपरेटर के लिए दसवीं पास के साथ इलैक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीज़ल मकैनिक, पंप मकैनिक, मोटर मकैनिक, पंप आपरेटर सह मकैनिक अथवा मोटर व्हीकल मकैनिक में आईटीआई पास या कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट प्राप्त हो। जबकि बहुद्देशीय कामगार के पदो ंके लिए न्यूनतम योग्यता मिडल पास रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 45 आयुवर्ग के हिमाचली निवासी 25 नवंबर सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।