18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए अब सोम, मंगल व बुध को होगा कोविड टीकाकरण
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 21 जून से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करने का प्रावधान किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी भी तरह की दिक्कतें न आएं, लेकिन शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियो के लिए स्लॉट बुकिंग एक दिन पहले ही करवानी पड़ेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए यह पहल की है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों को सुविधाजनक तरीके से कोविड का टीका उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 100 लाभार्थियों को काॅविड इंजैक्शन लगाया जाएगा जिसे बढ़ाकर डेढ़ सौ तक किया जा सकता है। टीकाकरण सत्र का आयोजन स्कूल अथवा किसी अन्य खुले स्थान होने पर 200 लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जा सकता है। इस बारे स्वास्थ्य निदेशालय से निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं और संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को तीन दिन टीकाकरण करवाया जाएगा। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा दूसरी डोज वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा टीकाकरण केंद्रों को स्कूल या अन्य खुली जगहों पर आयोजित किया जाएगा तथा सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा सके।