नई दिल्लीः भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए बचत आज के दौर में बहुत जरूरी है, क्योंकि अच्छा टाइम हो या बुरा सबसे ज्यादा काम में आने वाली चीज सेविंग ही है। जरूरत के समय में सेविंग ही ऐसी चीज है। जिनको यूज करके आप हर मुश्किल वक्त में अपना काम आसानी से निकाल सकते हैं। एक ऐसी ही सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस में शुरू की गई है, जिसमें आप रोज केवल 95 रुपये जमा करेंगे तो 15 साल बाद आपको कम से कम 14 लाख रुपये मिलेंगे। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में…
ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमाः ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सेविंग करने में काफी मुश्किल होती है, क्योंकि गांव से बैंक काफी दूर होते हैं। ऐसे में भारतीय पोस्ट ऑफिस ने ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना शुरू की है, जिसमें आप रोज सिर्फ 95 रुपये जमा करके 14 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ मिलता है, यानी जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी।
इस स्कीम में मिलेाग मैच्योरिटी बोनसः पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी बोनस भी मिलेगा। इस स्कीम में आप दो अवधी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। पहला 15 साल और दूसरा 20 साल। वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 19 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए, जिसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।
ग्राम सुमंगल योजना के फायदे अनेकः इस योजना में मनी बैक की सुविधा भी मिलती है। इसमें पॉलिसी होल्डर को 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है। अगर कोई व्यक्ति पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित रहता है तो उसे मनी बैक का लाभ मिलता है। ये मनी बैक का लाभ तीन बार मिलता है। इसके तहत 15 साल की पॉलिसी में छह साल, नौ साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 फीसदी पैसा भी दिया जाता है।
बस इतनी आएगी किस्तः अगर कोई व्यक्ति 25 साल का है तो सात लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है। ऐसे में हर महीने 2853 रुपए की किस्त चुकानी होगी। यानी रोजाना करीब 95 रुपए बचाने होंगे। ऐसे में, सालाना प्रीमियम 32,735 रुपए का होगा। अगर कोई इसे छह महीने में देना चाहे तो ये 16,715 रुपए और तीन महीने में 8449 रुपए की किस्बत बनाएगा।