
जालंधर/अनिल वर्मा /वरुण अग्रवाल। शनिवार और रविवार को पंजाब में पूर्णत: लॉकडाऊन है जिसके चलते तमाम लोग घरों में रहकर पंजाब सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं मगर कांग्रेस के ही पार्षद सरकार के निर्देशो की धज्जियां उड़ाते साफ देखे गए।

मामला सोढल क्षेत्र के आधीन का है जहां दोआबा चौंक से सोढल तक र्स्टाम सीवरेज डाला जा चुका है अब यहां सड़क बनाने के लिए कागं्रेस पार्षद दीपक शारद, पार्षद सुशील कालिया, पार्षद पति माईक खोसला ने लाकडाउन मे ही इस सड़क का उद्घाटन कर दिया।

उद्घाटन दौरान यहां नामधारी बिरादरी से संत सुरजीत सिंह सहित यहां तीन दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे जिन्होेने न तो सोशल डिस्टैंस का पालन किया।

फिलहाल इस मामले में मौके पर न तो पुलिस अधिकारी उपस्थित थे और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ही उपस्थित था। पार्षदों से जब उद्घाटन संबधि सवाल पूछे गए तो वह अपनी गल्ती पर पर्दा डालते रहे और कहा कि यह जनहित का काम था इसी लिए उद्घाटन किया गया इस दौरान कोरोना गाइडलाईन का उलंघन नहीं किया गया।