
कपूरथला/चंद्र शेखर कालिया: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।कपूरथला भी इससे अछूता नहीं है।यहां भी रोजाना कोरोना की चेन बढ़ती जा रही है।कपूरथला शहर मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी गंभीर है।साथ ही वार्ड पार्षद अपने वार्डों के लोग को जागरूक कर रहे हैं। महामारी से बचने के लिए वार्डों को सैनिटाइज कर रहे हैं।वह काफी गंभीर दिख रहे हैं।शहर में काफी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इसी के तहत पार्षद सरिता शुक्ला ने विधायक राणा गुरजीत सिंह के दिशा निर्देश पर अपने वार्ड वार्ड नंबर 31 के घरों को सैनिटाइज करवाया।पार्षद सरिता शुक्ला एवं कांग्रेसी नेता अनिल शुक्ला ने अपने सहयोगियों के साथ अपने वार्ड के घरों और उसके आसपास के घरों को भी अच्छी तरह से नगर निगम कर्मियों सेंट्री इंस्पेक्टर रमन कुमार,तिलक राज,रवि,सोढ़ी, के सहयोग से सैनिटाइज किया।साथ ही सभी मोहल्ले में घर-घर जाकर कोरोना बीमारी की स्थिति से अवगत कराते हुए लोगों को टीका लेने की भी अपील कर रहे हैं।संक्रमण रोकने के लिए मास्क लगाकर घर से निकलने,भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने व अन्य ऐहतियात बरतने के लिए जागरूक किया।उन्होंने साफ तौर पर बताया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही स्वयं अपने परिवार व समाज के लिए भारी पड़ सकती है।इस मौके पर बोलते हुए अनिल शुक्ला ने कहा आज हर जगह करोना का प्रकोप है।इस महामारी को खत्म करने के लिए लोगों से अपील की जाती है कि लोग कम से कम घर से बाहर निकले।बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले और इस कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए अपने अपने एरिया में जो कैंप प्रशासन द्वारा लगाए जाते हैं।वहां पहुँच कर करोना वैक्सीन का टिका जरूर लगवाएं।इस मौके पर नगर निगम की टीम का धन्यवाद करते हुए अनिल शुक्ला ने कहा की जो टीम कार्य कर रही है वह सराहनीय है।और इस तरह से ही कार्य करते हुए करोना से हम लड़ सकते हैं।विशेष तौर से पूरी टीम का दिल से धन्यवाद करते है।इस मौके पर दीपक कुमार ,बलराम बाबा,आकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा, सुभाष खटर उपस्थित थे।
लोग धीरे-धीरे हो रहे हैं जागरूक
कोरोना वायरस के प्रति शहर के लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं।जो लोग पहले मास्क लगाकर नहीं चल रहे थे वह अब चलने लगे हैं,जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम होती जा रही है।फिर भी शहर में 30 फ़ीसदी आबादी बिना मास्क के सड़कों पर घूम रही है,और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे है।इससे कोरोना संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बना हुआ है।