
5 मिनट में फूल मालाएं अर्पित और फोटोसैशन करवा कर लौटे
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से नाराज से कांग्रेस से नाराज है दलित समाज
अनिल वर्मा: दलित समाज की नाराजगी से सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेसी नेता भी डरे हुए नजर आए। आज नकोदर चौंक में दलित समुदाय द्वारा भाजपा तथा अकाली नेताओं का विरोध करने के बाद दोपहर कांग्रेसी सांसद संतोख सिंह चौधरी, विधायक बावा हैनरी तथा महिला कांग्रेसी वर्कर दलितों से छुपछुपाते डीसी दफ्तर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने डाक्टर भीमराव अम्बेडक्टर की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की। सांसद चौधरी और बावा हैनरी ने यह रस्म 5 मिनट में पूरी की और फोटोसैशन करवा कर वापिस लौट गए।
दलित समाज की नाराजगी की वजह पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप है जिसके चलते प्राईवेट स्कूल संचालक दलित समाज को ब्लैकमेल कर रहे हैं तथा उनकी डिग्रियां जारी नहीं की जा रही। इस मामले में डिप्टी कमिशनर जालन्धर घनश्याम थौरी भी डिग्रियां रोकने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कई बार कड़ी कारवाई करने के ब्यान जारी कर चुके हैं मगर एक अरसे बाद भी उन्हे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा जिससे साबित हो रहा है कि यह सब कांग्रेस सरकार ही कर रही है।
दलित समुदाय के लोगों ने कहा कि जो भी दलित समाज के खिलाफ राजनीति करेगा उसे चुनावों में सबक सिखाया जाएगा। बता दें कि सूबे में सरकार बनाने में दलित समाज का अहम रोल है। आज जालन्धर पहुंच पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने भी दलित वोट बैंक को टारगेट करते हुए ऐलान किया कि अगर पंजाब में अकाली दल की सरकार बनेगी तो डिप्टी सीएम दलित समाज से ही होगा। इसी के साथ जालन्धर में बाबा साहिब के नाम पर एक बड़ी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।