
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कोरोना की वैक्सीन लगाने के लोग इच्छुक है लेकिन प्रशासन की ओर से कैंट में वैक्सीन लगवाने के कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। जिसके कारण लोग चाहते हुए भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे है।
मंदिर श्री बजरंग भवन के राकेश अग्रवाल के साथ भूषण कुमार, विजय कुमार, भूपिन्द्र कुमार, सतपला ने प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि कैंट में भी वैक्सीन लगवाने के प्रबंध किये जाये ताकि जो बजुर्ग लोग शहर नहीं जा सकते उनको कैंट में भी वैक्सीन लगावने की सुविधा मिल सके।
उन्होने कहा कि चाहे प्रशासन सरकारी या फिर किसी निजी क्लीनिक पर इसकी सुविधा दें ताकि कैंट में भी लोग वैक्सीन लगा सके। उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन ने जालंधर शहर में वैक्सीन की मोबाईल वैन की शुरुआत की है और अगर उस मोबाईल वैन को कैंट में भी भेजा जाए तो लोगों को वैक्सीन लगवाने में असानी होगी।