
जालंधर कैंट (गुलाटी)। श्री श्याम बाबा मंडल द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान श्री बड़ा मन्दिर मोहल्ला नबर दस में फाल्गुन एकादशी पर श्री श्याम भजनों का गुणगान किया व बाबा श्याम के जयघोष लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बाबा श्याम के पुष्प हारो से श्रृंगारित स्वरुप के भक्तों ने दर्शन किए व भजनों की मस्ती में नाच कर अपनी भक्ति भावना को प्रकट किया अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अशिवनी सिंघला, सुरेश सिंघला, पंकज शर्मा, राकेश कुमार, सुरेश शर्मा,अशोक अग्रवाल,राजन कुमार,शाम सुंदर, नवीन शर्मा, हिमांशु वत्स इत्यादि उपस्थित थे