
बंद के बावजूद की जा रही रजिस्ट्रीयां..
देखें तस्वीरें और क्या बोले सब रजिस्ट्रार लखविंदर सिंह गिल…
जालन्धर/अनिल वर्मा/वरूण अग्रवाल। आज किसानों के समर्थन में पूरे देश में भारत बंद की काल है जिसका असर पंजाब के हर जिले में देखने को मिला मगर जालंधर जिले के कुछ अधिकारी कुछ अलग ही किरदार निभाते नजर आए।


जालंधर तहसील-2 की अगर बात करें तो यहां सब रजिस्ट्रार लखविंदर सिंह गिल द्वारा बंद के बावजूद भी काम जारी रखा गया हालांकि सुबह इस मामले में किसानों को समर्थन दे रही जत्थेबंदियों द्वारा इस दफ्तर को बंद करवा दिया गया था।

मगर जैसे ही समर्थक वापस लौटे तो अंदर काम कर रहे कि क्लर्कों ने sub-registrar लखविंदर सिंह को दोबारा से आने के लिए कह दिया और उनसे पहले ही रजिस्ट्रीया करवाने वाले लोगों का तांता लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार लखविंदर सिंह गिल ने 2:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक 15 से 20 दस्तावेज दर्ज कर दिए थे।
जब इस मामले की भनक मीडिया कर्मियों को लगी तो मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को देखकर सब रजिस्ट्रार लखविंदर सिंह के लिए दोबारा काम बंद करके चले गए मगर रजिस्ट्री करवाने के लिए आए लोग वहीं पर उनका इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी तरफ तहसील-1 में काम पूरी तरह बंद रहा।
इस मामले में जब सब रजिस्ट्रार-2 लखविंदर सिंह के से बात करनी चाहिए मगर उन्होंने कोई भी बयान देने से मना कर दिया।