
जालंधरः नेशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई (जे. ई. ई.) मेन्स की (मार्च 2021) परीक्षा में इनोसैट हार्टस स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है आशिम सिक्का 98.82 पर्सेन्टाइल, मोहित नंदा 98 पर्सेन्टाइल, प्रीत कमल 97.35 पर्सेन्टाइल, ईशांत जेठी 95.48 प्रतिशत, ओम 92.76 प्रतिशत, टीशा 88.51 पर्सेन्टाइल, कुणाल जिंदल 88.17 पर्सेन्टाइल, सुशांत यादव 87.82 पर्सेन्टाइल, राबिया 85.95 पर्सेन्टाइल, मान्या 85.62 पर्सेन्टाइल, भानु दुग्गल 83.21 पर्सेन्टाइल प्राप्त की। इस अवसर पर इनोसैट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल, ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा उन्हें अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढने के लिए प्रेरित किया।